#Haryana #Powerstations #Electricity #BijliVibhag
Haryana में आने वाले Summer Season को लेकर Haryana Electricity Corporation के आला-अफसरों ने अभी से कोयले की आपूर्ति बिजली आपूर्ति सुचारू रखने, सभी Increase capacity of power stations के साथ-साथ मेंटेनेंस और चुनौतीपूर्ण मौसम में कामकाज को लेकर अभी से शुरुआत कर दी है। इस संबंध में हरियाणा बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने गर्मी के सीजन को लेकर अधिकारियों के साथ दो मैराथन मीटिंग लेकर साफ कर दिया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए और बिजली की आपूर्ति डिमांड के हिसाब से हर सूरत में पूरी की जाए।